फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है. इसी बीच कार्तिक आर्यन अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने इस बात को माना है कि वो सभी स्टार्स पर अपनी नजर रखते हैं कौन क्या कर रहा है और किसके लिए क्या खबर चल रही है. कार्तिक आर्यन से पहले उनकी इस अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बारे में पूछा गया, जिसको लेकर एक्टर ने कहा कि ‘जब इस फिल्म का ऑफर मेरे पास आया था कब मैंने बिल्कुल भी अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के बारे में नहीं सोचा था. मेरी या इस फिल्म की तुलना अक्षय जी से करना ठीक भी नहीं है. मैंने अक्षय जी को बचपन से ही सुपरस्टार की तरह ही देखा है. ये ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल जरूर है, लेकिन कहानी, किरदार सब अलग और नया है’.
यह भी पढे़ं: पिता संग लिपलॉक, एक्टर संग मारपीट; ऐसे कई विवादों से भरी है Pooja Bhatt की जिंदगी
इसके अलावा जब कार्तिक से पूछा गया कि वो OTT के बारे में क्या सोचते हैं, जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ‘मैं अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहता है. मेरी फिल्म कब आएगी ये भी मैं पहले ही तय कर लेता हूं कि एक साल में 2 फिल्मे रिलीज हो सके. फिर चाहे वो सिनेमाघरों में रिलीज हो या ‘धमाका’ फिल्म की तरह OTT पर. मैं बस लोगों के मनोरंज के बारे में सोचता हूं. जब हमने धमाका बनाई थी तो लॉकडाउन का समय था और हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो कम लोगों में बन सके और लोगों तक आसानी से पहुंच सके. फैंस के साथ किसी भी प्लेटफार्म में मिलना मजेदार लगता है’.