कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है. एक्टर भले ही अभी अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में न हो, लेकिन उनकी पहली गर्लफ्रेंड तब बनी थी जब वो क्लास 10 में पढ़ते थे।
ये खुलासा खुद कार्तिक आर्यन ने द कपिल शर्मा शो में किया था। वो अपनी फिल्म लव आजकल का प्रोमोशन करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया कि 10 वीं क्लास में उनकी क्लोज फ्रेंड थी, जिनसे वो वेलेंटाइन डे वाले दिन रेस्टोरेंट में मिलते थे, लेकिन उस समय उन्हें घर वालों का काफी डर सताता था कि कहीं कोई देख न लें। फिलहाल कार्तिक आर्यन किसको डेट कर रहे हैं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं। डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुए कार्तिक आर्यन ने कुछ समय तक मॉडलिंग की। इसके बाद उनकी मुलाकात कास्टिंग डायरेक्टर राहुल गुरूमीत सिंह से हुई थी. राहुल गुरूमीत सिंह ने अभिनेता को फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक और निर्देशक लव रंजन से मिलवाया। बस यही से कार्तिक की लॉटरी लग गई।
यह भी पढ़ें