वहीं रिलीज हुए टीजर में उसी डर को दोहराया गया है, जिसको आप सभी ने अक्षय कुमार (Akshay Kumkar) की पुरानी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में महसूस किया था. टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के जल्दी से रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. पहले कोरोना के चलते फिल्म को कई बार अपनी रिलीज डेट से हाथ धोना पड़ा. ऐसे में कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 मई 2022 को रिलीज़ होगी. साथ ही लोगों का फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
Pooja Batra की सिजलिंग फोटोशूट ने लूटा फैंस का दिल, 44 की उम्र में आज भी बरकार का किलर अंदाज
इतना ही नहीं टीजर में आपको एक बार फिर ‘मंजुलिका’ की झलक दिखने को मिलेगी. साथ ही कार्तिक आर्यन का स्वैग भी देखने को मिलेगा, जो काफी पसंद किया जा रहा है. 53 सेकेंड के टीजर में कार्तिक आर्यन रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही टीजर में राजपाल यादव भी नजर आते हैं, जिनकी झलक आपको पिछली फिल्म की याद दिलाएगी. फिल्म के टीजर को खुद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है ‘रूह बाबा आ रहे हैं…. सावधान हो जाओ मंजुलिका !!’.