गौरतलब है कि कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपने कॉलेज के दिनों के थर्ड ईयर में ही फिल्म साइन कर ली थी। जिस दौरान उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyar Ka Punchnama) का ऑफर मिला था। जिसमें उन्होंने अपने 5 मिनट के मोनोलॉग से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, जो अब तक कायम है। जिसके बाद वो ‘आकाशवाणी’ और ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ में दिखाई दिए। हालांकि, यहां वो सपोर्टिंग रोल में नज़र आए। इसी फिल्म में कार्तिक को लीड एक्ट्रेस मिष्टी के साथ एक किसिंग सीन देना था। लेकिन यहां आकर कार्तिक कुछ पल ठहर गए, क्योंकि ये उनके लिए आसान नहीं था। इसके पीछे कारण ये था कि उन्हें किस करना आता ही नहीं था। ऐसे में उन्हें ये सीन पूरा करने के लिए पूरे 37 री-टेक्स देने पड़े। फिर जाकर आखिर में ये सीन जैसे-तैसे शूट हुआ।
इस बात का खुलासा खुद कार्तिक (Kartik Aaryan) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) जी को पैशनेट किस चाहिए था। मुझे किस करना नहीं आता था. एक्टर बताते हैं कि वो तो उनसे पूछने वाले थे कि सर प्लीज़ ये कर के दिखाओ कैसे करना है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि किसिंग सीन इतनी बड़ी सिरदर्दी होगी। हम उस दिन लवर्स की तरह बर्ताव कर रहे थे। आखिर में सुभाष जी खुश हुए कि उन्हें जो चाहिए था वो उन्हें मिल गया।’
इसके अलावा एक्टर ने अपनी पहली फिल्म का भी एक किस्सा शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि जिस मोनोलॉग के चलते वो फेमस हुए, उसे वो फिल्म से हटवाना चाहते थे। उन्हें ऐसा लगता था कि ये मोनोलॉग उनका करियर खराब कर देगा। कार्तिक बताते हैं, जब उन्होंने मोनोलॉग पढ़ा, तो डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) से उस सीन को डिलीट करने के लिए कहा था। उन्हें लगता था कि इससे उनका करियर खराब हो जाएगा, लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज़ के बाद ये मोनोलॉग सोशल मीडिया पर वायरल होता देख उन्हें हैरानी हो रही थी।
यह भी पढ़ें