‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर देखकर बढ़ी दर्शकों की एक्साइटमेंट
‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म में कई ट्विस्ट भी डालने की कोशिश की है। साथ ही ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच होने वाली भिड़त भी दिखाई गई है। ट्रेलर के आखिर में विद्या बालन और माधुरी एक साथ दिखाई देती हैं, जो कार्तिक आर्यन से बोलती हैं, ”यही सोच रहा है ना कि हम दोनों में से असली मंजुलिका कौन है?” भूल भुलैया 3 का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘माधुरी और विद्या एक ही फ्रेम में यानी दिवाली में धमाका होना पक्का।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जबरदस्त ट्रेलर है। इस दिवाली सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘स्त्री 2 से कई गुना बेहतर लग रहा है।’
यह भी पढ़ें