बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस की ‘Aashiqui’ में अब डूबेंगे Kartik Aaryan, वीडियो शेयर कर बोले – ‘तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर…’

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के हाथ एक हिट रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ की सीक्वल लगी है, जिसका दूसरी सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था। इस फिल्म को लेकर खुद एक्टर कितने एक्साइटेड हैं उनके इस पोस्ट से देख सकते हैं।

Sep 05, 2022 / 01:32 pm

Vandana Saini

Kartik Aaryan ने आशिकी-3 साइन की

‘भूल भुलैया 2 ‘ की अपार सफलता के बाद इंडस्ट्री और फैंस के बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक अलग पहचान मिली, जिसके बाद उनके हाथ एक हिट रोमांटिक फिल्म की सीक्वल लगी है। साल 1990 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्ट रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) उस दौर की बंपर कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर फिल्म के गानों को खूब अच्छा रिपॉन्स मिला था। इसके बाद साल 2013 में इस फिल्म की सीक्वल ‘आशिकी 2’ बनाई गई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ चली। फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर काफी लंबे समय तक रहे।
वहीं अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल आने वाला है, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आने वाले है। फिल्म की स्क्रीप्ट कार्तिक ने साइन कर ली है और ये गुड न्यूज उन्होंने अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘आशिकी 3’ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पीछे पहली फिल्म का गाना ‘तेरे बिन जी लेंगे हम.. जहर जिंदगी का पी लेंगे हम’ सुना जा सकता है। साथ ही इस पोस्ट को साझा करते हुए कार्तिन ने भी इसी गाने को कैप्शन में डालते हुए लिखा ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम। #Aashiqui3 ये होने जा रहा है दिल दहलाने वाला !! बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म’।

यह भी पढ़ें

VIDEO: बुलेट की सवारी.. लंबे बाल.. आंखों पर चश्मा और चेहरे पर मुस्कान! टीजर में कुछ ऐसे नजर आए ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’

https://twitter.com/hashtag/Aashiqui3?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही इस कार्तिक के साथ-साथ उनके फैंस भी अब उनकी इस फिल्म के काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन फिल्म निर्देशक अनुराग बासू, भूषण कुमार और मुकेश भट्ट नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि ‘आशिकी फिल्म देख के मैं बड़ा हुआ हूं और अब मुझे आशिकी 3 में काम करने का मौका मिल रहा है ये मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है’। एक्टर आगे कहते है कि ‘भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए किसी सपना सच्च होने जैसा है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा है’।
https://twitter.com/hashtag/MukeshBhatt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फिलाहल, फिल्म में किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस के नाम शामिल है। बता दें कि टी-सीरीज की फिल्म ‘आशिकी’ फिल्म साल 1990 में रिलीज की गई थ, जिसका निर्देशित महेश भट्ट ने किया था। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसी फिल्म से दोनों रातों-रात बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे। वहीं मोहित सूरी के निर्देशिन में बनी ‘आशिकी 2’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर साथ रोमांस करते नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।

यह भी पढ़ें

#BoycottBrahmastra ट्रेंड के बीच फिल्म के बिके 27,000 टिकट, रिलीज से पहले हुई धमाकेदार शुरुआत?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्ट्रेस की ‘Aashiqui’ में अब डूबेंगे Kartik Aaryan, वीडियो शेयर कर बोले – ‘तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.