इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि वह कैसी लड़की से शादी करना चाहेंगे? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘मैं दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहूंगा।’ कार्तिक ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि दीपिका को जिस तरह अपने पति पर गर्व रहता है। वह देखकर अच्छा लगता है। दीपिका इंटरव्यू या सोशल मीडिया पर अपने पति रणवीर सिंह की खूब तारीफ करती रहती हैं। जब कार्तिक की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ रिलीज हुई थी तब दीपिका और कार्तिक ने एयरपोर्ट पर धीमे-धीमे सॉन्ग पर डांस किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस वक्त कार्तिक ने दीपिका के साथ फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा था, ‘है किसी डायरेक्टर में दम।’