आपको बतादें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan instagram) ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसको देखने के बाद यकीन मानिए, आप खिलखिलाए बिना नहीं रह सकते हैं। वीडियो में जैसे ही कार्तिक चैलेंज के तहत बोलना शुरू करते हैं उनकी मां बीच में बोल उठती हैं- ‘चुपकर सुबह से इंटरनेट भरा पड़ा है’ इस पर कार्तिक अपनी मां को बताते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें टैग कर चैलेंज दिया है, यह सुनकर वो हंस पड़ती हैं, और कहती हैं ‘अमिताभ बच्चन के बुरे दिन आ गए हैं क्या जो तुझे टैग करेंगे’। इस पर कार्तिक कहते हैं कि- ‘नहीं मेरे भी तो अच्छे दिन आ सकते हैं’, इस पर कार्तिक की मम्मी कहती हैं, रुक पापा को भी बताती हूं।
इस बीच कार्तिक की बहन किट्टू भी पहुंचती हैं, कार्तिक कहते हैं ‘किट्टू मम्मी को बताओ न अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है’। इस पर किट्टू भी कार्तिक पर हंस कर कहती हैं. ‘तुझे सदमा लगा है, टैग करण जौहर को कर रहे होंगे, कार्तिक आर्यन हो गया गलती से।’ इतना ही नहीं कार्तिक की बहन उनसे मोबाइल छीनते हुए कहती हैं, ‘भाई तू तो मेरा फोन दे, मुझे लूडो खेलना है।’