script‘गुलाबो सिताबो’ के चैलेंज पर Karthik Aryan का उड़ा मजाक, मम्मी-बहन ने मिलकर की खिंचाई | Karthik Aryan A getting video viral on social media | Patrika News
बॉलीवुड

‘गुलाबो सिताबो’ के चैलेंज पर Karthik Aryan का उड़ा मजाक, मम्मी-बहन ने मिलकर की खिंचाई

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Jun 13, 2020 / 05:35 pm

Pratibha Tripathi

Kartik Aaryan share video

Kartik Aaryan share video

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लंबे समय तक रहे लॉकडाउन के बाद भले फिर से एकबार ज़िंदगी पटरी पर आ रही है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है, फिल्म निर्माण का सभी काम ठप हो गया है। ऐसे में फिल्म स्टार अपने दर्शकों से सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे ही बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने फैंस से कनेक्ट रहते हैं। वो कभी अपने फनी वीडियो डालते हैं तो कभी उनसे किसी खास विषय पर बात करते हैं। जल्द ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ आने वाली है अब इससे जुड़ा टंग ट्विस्टर चैलेंज (Tongue Twister Challenge) दिया गया था, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए मैदान में कार्तिक भी उतरे और पूरा करने की कगार पर थे तभी कार्तिक की मम्मी और बहन ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।

आपको बतादें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan instagram) ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसको देखने के बाद यकीन मानिए, आप खिलखिलाए बिना नहीं रह सकते हैं। वीडियो में जैसे ही कार्तिक चैलेंज के तहत बोलना शुरू करते हैं उनकी मां बीच में बोल उठती हैं- ‘चुपकर सुबह से इंटरनेट भरा पड़ा है’ इस पर कार्तिक अपनी मां को बताते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें टैग कर चैलेंज दिया है, यह सुनकर वो हंस पड़ती हैं, और कहती हैं ‘अमिताभ बच्चन के बुरे दिन आ गए हैं क्या जो तुझे टैग करेंगे’। इस पर कार्तिक कहते हैं कि- ‘नहीं मेरे भी तो अच्छे दिन आ सकते हैं’, इस पर कार्तिक की मम्मी कहती हैं, रुक पापा को भी बताती हूं।

इस बीच कार्तिक की बहन किट्टू भी पहुंचती हैं, कार्तिक कहते हैं ‘किट्टू मम्मी को बताओ न अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है’। इस पर किट्टू भी कार्तिक पर हंस कर कहती हैं. ‘तुझे सदमा लगा है, टैग करण जौहर को कर रहे होंगे, कार्तिक आर्यन हो गया गलती से।’ इतना ही नहीं कार्तिक की बहन उनसे मोबाइल छीनते हुए कहती हैं, ‘भाई तू तो मेरा फोन दे, मुझे लूडो खेलना है।’

परिवार के खिंचाई का वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा – ‘परिवार का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम होता है’ कार्तिक (Kartik Aaryan share video) के इस वीडियो को देख कर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं वरुण धवन ने इस वीडियो पर कार्तिक की हंसी उड़ाई तो वहीं अर्जुन कपूर भी इस मुद्दे पर कूद पड़े। अर्जुन ने लिखा, ‘मम्मी तैयार हैं…खेल गईं…वो ही लॉकडाउन की असली स्टार हैं।’ इस पर कार्तिक ने भी फौरन जवाब दिया, ‘हमेशा लाइमलाइट छीन लेती हैं, इसपर फैन्स भी कार्तिक के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘गुलाबो सिताबो’ के चैलेंज पर Karthik Aryan का उड़ा मजाक, मम्मी-बहन ने मिलकर की खिंचाई

ट्रेंडिंग वीडियो