बॉलीवुड

Amitabh Bachchan जब अजय देवगन की एक्ट्रेस को उठाकर ग्राउंड में घूमे, इस बात का मना रहे थे जश्न

Amitabh Bachchan: अजय देवगन के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा बताया है, जब वो उन्हें गोद में उठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाने लगे थे।

मुंबईMay 17, 2024 / 06:55 pm

Jaiprakash Gupta

Amitabh Bachchan: फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था एक्ट्रेस मधु ने। उन्होंने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो एक बार उन्हें गोद में उठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाने लगे थे।

सेलेब्स और क्रिकेटर्स के बीच हुआ मैच

हाल ही में एक इंटरव्यू में मधु ने अमिताभ और क्रिकेट से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच एक चैरिटी क्रिकेट मैच हुआ था। वो अमिताभ बच्चन की टीम से खेल रही थीं।
यह भी पढ़ें Ajay Devgn के साथ लॉन्च हुई थी ये एक्ट्रेस, अब बनेंगी उनकी मां! 3 साल पहले कर दिया था इंकार

अमिताभ बच्चन हो गए खुश

Kartam Bhugtam Actress Madhoo


हजारों लोग स्टेडियम में थे, मैच में उन्होंने बैटिंग की और अंत में एक विकेट लेने में टीम की मदद की। जैसे ही उन्होंने कैच पकड़ी और सामने वाला बल्लेबाज आउट हुआ, वो मैच जीत गए। इस बात से अमिताभ काफी खुश हो गए।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
मधु कहती हैं-“अमित जी ने मुझे उठाया और एक विक्ट्री लैप लगाई। मैं बस इतना जानती थी कि उस दिन जो मैंने स्टोन पहना था वो मेरे लिए लकी साबित हुआ था।”
madhu actress age

मधु की अपकमिंग फिल्म

मधु (Madhoo) बहुत जल्द फिल्म ‘करतम भुगतम’ (Kartam Bhugtam) में दिखाई देंगी। ये फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े और विजय राज भी होंगे। मधु को आखिरी बार साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ में देखा गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan जब अजय देवगन की एक्ट्रेस को उठाकर ग्राउंड में घूमे, इस बात का मना रहे थे जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.