बॉलीवुड

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा हैं अपनी मांसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश! फोटो पर आया फैंस का दिल

Karishma Kapoor Daughter Samaira: करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की फोटो वायरल हो रही है। सफेद ड्रेस में देख फैंस ने ढेरों कमेंट कर दिए हैं।

मुंबईJan 14, 2025 / 09:29 am

Priyanka Dagar

Karishma Kapoor Daughter Samaira

Karishma Kapoor Daughter Samaira Photo: करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस समय वह खुद की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी समायरा को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की फोटो सामने आई है। इसमें वह बेहद सुंदर नजर आ रही है। फैंस उनकी फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं। समायरा बॉलीवुड एक्टर आदर जैन और उनकी मंगेतर अलेखा आडवाणी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई थीं। जो रिश्ते में उनके मामा हैं उन्हीं के प्रोग्राम में शामिल हुई थीं। प्री-वेडिंग की फोटो सामने आते ही लोगों का ध्यान कपल की बजाए करिश्मा कपूर की बेटी समायरा पर गया। लोगों का कहना है कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने नहीं बल्कि समायरा ने पूरी महफिल लूट ली।

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा को दिया फैंस ने प्यार (Karishma Kapoor Daughter Samaira Photo)

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन करिश्मा कपूर का तलाक हो गया। ऐसे में करिश्मा के 2 बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान। समायरा अब 19 साल की हो चुकी हैं और जैसे फैंस करिश्मा कपूर को पसंद करते हैं, वैसे ही उनकी बेटी को भी पसंद करते हैं। आदर जैन और अलेखा आडवाणी की प्री-वेडिंग सोशल मीडिया पर सामने आईं। जिसमें समायरा वाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसी फोटो को फैंस ने खूब पसंद किया है।
यह भी पढे़ें: War 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस

Karishma Kapoor Daughter Samaira Photo
करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों को कैमरे से दूर रखती हैं। वह अकेले अपनी बेटी और बेटे की परवरिश कर रही है। फैंस भी करिश्मा कपूर को खूब पसंद करते हैं और फैंस उनकी बेटी समायरा पर भी बेहद प्यार लुटाते नजर आते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करिश्मा कपूर की बेटी समायरा हैं अपनी मांसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश! फोटो पर आया फैंस का दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.