LAKME FASHION WEEK: शो के फिनाले में करीना ने लगाए चार चांद, रैंप पर दिखीं ग्लैमरस अंदाज में
•Aug 27, 2018 / 11:50 am•
Preeti Khushwaha
पिछले एक हफ्ते से चल रहे लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 का बीती रात समापन हो गया है। शो में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।
वहीं आखिरी दिन इस कार्यक्रम में डिजायनर मोनिशा जयसिंह की शो स्टॉपर करीना कपूर खान बनीं।
करीना कपूर खान और लैक्मे ब्रांड का पुराना नाता रहा है। करीना खुद इस शो के लिए बेहत एक्साइटेड थीं।
इस मौके पर करीना ने फैशन डिजायनर मोनिशा जयसिंह का डिजाइन किया हुआ ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था।
इस ड्रेस में वह बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग लग रही थीं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / LAKME FASHION WEEK: शो के फिनाले में करीना ने लगाए चार चांद, रैंप पर दिखीं ग्लैमरस अंदाज में