scriptफिल्म के सेट पर इस एक्टर को ‘जीजू’ कहकर बुलाती थीं करीना कपूर | Kareena Kapoor used to call this actor jiju the set of this film | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म के सेट पर इस एक्टर को ‘जीजू’ कहकर बुलाती थीं करीना कपूर

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब दो सबसे बड़े नाम एक साथ आने वाले थे, दरअसल अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर शादी करने वाले थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसी दौरान करिश्मा का लॉन्च बॉलीवुड में हुआ था।

Dec 01, 2021 / 08:46 pm

Sneha Patsariya

बॉलीबुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। दोनों एक्टर्स को बॉलीवुड में 20 साल हो गए हैं। और इस फिल्म ने हाल भी हालही में 20 साल पूरे किए हैं। आपको बता दे फिल्म के सेट पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक अनोखा रिश्ता निभा रहे थे। दरअसल इस दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) करिश्मा कपूर के साथ रिश्ते में थे और दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और वो अक्सर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से मिलने सेट पर आया करती थी। ऐसे में जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) साथ में काम कर रहे थे तो जहां वो एक तरफ रोमांटिक सीन दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर (Kareena Kapoor) उन्हें जीजू कहकर बुलाती थी।
यह भी पढ़ें

जब रणवीर सिंह को पहली बार देखकर दीपिका पादुकोण ने दिया था ऐसा रिएक्शन

abhishek
दरअसल, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बहन श्वेता नंदा ( Sweta nanda) की शादी करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुआ रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है। इनकी शादी के दौरान ही करीना की बहन करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन करीब आए थे। अभिषेक बच्चन की पहली पसंद करिश्मा कपूर थीं। बच्चन फैमिली और कपूर फैमिली के बीच दूर का रिश्ता भी था, जिसे जया बच्चन नजदीकी में बदलने के लिए खुशी-खुशी तैयार थीं। मीडिया की खबरों के मुताबिक शादी के दौरान ही करिश्मा और अभिषेक की एक दूसरे से अच्छी जान पहचान हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद फिल्म हां ‘मैंने भी प्यार किया’ में एक साथ काम कर अभिषेक और करिश्मा काफी नजदीक आ गए। दोनों की फैमिली को इस रिश्ते पर कोई ऐतराज भी नहीं था । लेकिन ‘रिफ्यूजी’ के दो साल बाद यानी 2002 में अमिताभ बच्चन ने 60वें बर्थडे पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान कर दिया था। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया। दोनों ही परिवारों ने सगाई टूटने की वजह तो क्लियर नहीं की लेकिन लेकिन इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार बबिता कपूर को माना गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबिता अपनी सुपरस्टार बेटी (करिश्मा) की शादी स्ट्रगलिंग एक्टर (अभिषेक) से नहीं करना चाहती थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म के सेट पर इस एक्टर को ‘जीजू’ कहकर बुलाती थीं करीना कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो