करीना ने टिक टॉक वीडियो के लिए अपनी ही फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के फेमस डायलॉग पर लिप सिंकिंग की। वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, ‘ कौन है ये जिसने मुझे दुबारा मुड़ कर नहीं देखा। वू इज ही?’ वीडियो में उनके साथ खुश मैगजीन के फैशन एडिटर विकास रत्तू दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो विकास के टिक टॉक अकाउंट पर अपलोड किया गया है। करीना ने खुद अपना अकाउंट क्रिएट नहीं किया है। आपको बता दें कि इसी मैगजीन के लिए करीना ने हाल ही में एक वैडिंग फोटोशूट करवाया है।
आपको बता दें कि इसी साल विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने भी टिक टॉक पर एंट्री की थी। उन्होंने एक फनी डायलॉग पर लिप सिंक किया था। टिक टॉक आम लोगों और सेलेब्स में काफी लोकप्रिय है। कई स्टार्स के इस पर वेरिफाइड अकाउंट्स हैं। इनमें अधिकतर टीवी स्टार्स हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग लंदन में पूरी की है। इसके अलावा करीना आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ मूवी की शूटिंग पूर हो चुकी है। ये मूवी दिसंबर में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा करण जौहर की ‘तख्त’ के लिए भी उनको साइन किया गया है।