करीना कपूर (kareena kapoor) अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी इन्हीं खास अदाओं की तस्वीरें शेयर करती रहती है लेकिन इस बार उन्होनें अपने स्टाइलिश लुक की तस्वीरें नही बल्कि, ऐसी चीज को पोस्ट किया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
करीना ने इस बार अपनी वैनिटी वैन का वीडियो शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
करीना कपूर के द्वारा पोस्ट किया यह वीडियो फिल्म की किसी शूट के दौरान का है। वीडियो में करीना अपनी वैनिटी वैन में जाती हैं। इसमें उनकी गाड़ी का अंदर का नजारा साफ देखने को मिल रहा है जो दिखने में काफी खूबसूरत है। करीना भी इस वीडियो में काफी स्टनिंग लग रही हैं। वह शीशे के सामने बैठ कर मेकअप कर रही हैं और फिर कहती हैं कि उन्हें बता दो कि मैं तैयार हूं वो शॉट तैयार करें।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि- ये उनके लिए जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है
वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर खान आखिरी बार दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम करते नजर आई थीं।इरफान ने लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ने के बाद पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस फिल्म के बाद करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट काम करती नजर आएंगी। फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं।