बॉलीवुड

Kareena Kapoor ने रेड आउटफिट में लगाया डांस का तड़का, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

· करीना कपूर (Kareena Kapoor )का वीडियो हुआ वायरल
· एक्ट्रेस (Kareena Kapoor red outfit)ने रेड आउटफिट में मचाया तहलका
· सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video

Jul 11, 2020 / 09:00 am

Pratibha Tripathi

kareena kapoor dance video viral

नई दिल्ली। एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है उनकी फिल्म में उनका अभिनय एक अलग अंदाज का देखने को मिलता है करीना (kareena kapoor hot dance)फिल्मों में अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहत है। लॉकडाउन के दौरान उनके कई वीडियो और तस्वीरों ने काफी धूम मचाई है। हाल ही में करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का डांस जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो वही उनका आउट फिट भी कहर बरसा रहा है। रेड आउटफिट पहने एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं।

https://twitter.com/RedChilliesEnt/status/1281558359947137025?ref_src=twsrc%5Etfw
वायरल हो रहे इस वीडियो को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे कि एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor film ashoka) का यह वीडियो उनकी फिल्म ‘अशोका (Ashoka)’ का है। जिसमें वो ‘जा रे पवन’ गाने पर अपना जलबा बिखेर रही है। करीना कपूर (kareena kapoor video viral)के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kareena Kapoor ने रेड आउटफिट में लगाया डांस का तड़का, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.