वैसे तो करीना अपनी फिल्मों से कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं, उन्होंने अपने 20 साल से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं। अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से तहलका मचाने वाली करीना के नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं लेकिन उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कोई हीरोइन नहीं तोड़ पाई।
करीना कपूर की बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उनके फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं। तो करीना भी अपने फैंस को खुश रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ऐसी चीजें करती हैं जो उनके फैंस को पसंद आती हैं। करीना कपूर ने पहले शायद ही कभी किसी फिल्म में इतनी ड्रेस बदली होंगी जितनी उन्होंने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोइन’ में बदली हैं। आपको बता दे करीना ने इस फिल्म में 130 ड्रेसेस पहना है। करीना के ड्रेसेस दुनिया के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरों ने डिजाइन की थीं। उन्होंने फिल्म में वेस्टर्न और इंडियन ड्रेसेस पहने थे।
यह भी पढ़े – अमिताभ बच्चन ने करीना कपूर के पैर क्यों धोए?
फिल्म में करीना को और स्टाइलिस्ट और ग्लैमर्स दिखाने के लिए मेकर्स ने उनके कपड़ों पर खुलकर खर्चा किया था। ये फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन करीना की चर्चा हर किसी की जुबां पर रही। बात करें करीना कपूर के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देगीं।
यह भी पढ़े – तस्वीरों में कैद हुई ‘छोटे नवाब’ की शरारत, तैमूर अली खान ने पैपराजियों पर साधा बंदूक से निशाना