Sapna Choudhary के गाने में नजर आए सनी देओल, नया हरियाणवी गाना हो रहा वायरल
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सास शर्मिला टैगौर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- सबसे ज्यादा कूल और स्ट्रॉन्ग महिला जिन्हें मैं जानती हूं मेरी सुंदर सास को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां। करीना के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं उनके फैंस भी शर्मिला को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। करीना हमेशा ही अपने सभी दोस्तों और परिवारवालों को खास पोस्ट करके स्पेशल फील करवाती हैं। सोशल मीडिया पर करीना का ये पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है और उनकी तारीफ भी की जा रही है।
एक बार करीना के चैट शो वॉट वूमन वॉन्ट में शर्मिला टैगोर को इन्वाइट किया था। शो में पहुंचकर शर्मिला ने खुद करीना की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि करीना बिजी होते हुए भी हमेशा मुझे फोन करती हैं। मेरे मैसेज का तुरंत जवाब देती हैं। जबकि सैफ और सोहा ऐसा नहीं कर पाते हैं। यहां तक कि जैसे ही मुझे कुछ खाने का मन करता है तुरंत करीना उसका ध्यान देती हैं। करीना ने हमेशा से ही परिवार को अपना बहुत सपोर्ट दिया है। टाइगर के जाने के बाद भी करीना हम सभी के साथ खड़ी रही थीं। वो बहुत अच्छी हैं।