करीना ने मदर्स डे के मौके पर तैमूर की कुछ तस्वीरे शेयर की है। जिसमें उन्होने लिखा है कि- “यह देखिए, हमें देखकर समझ जाइए कि हम मदर्स डे कुछ इसी तरह मना रहे हैं। अरे हां, टिम के साथ मेरा हर रोज ऐसा ही तो गुजरता है। हैप्पी मदर्स डे। फोटो में आप देख सकते हैं कि तैमूर और करीना जीभ चिढ़ाते नजर आ रहे” हैं।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्होनें दिंवगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ पर नजर आई थी। बताते चलें कि ऋषि कपूर की मौत के एक दिन पहले ही इरफान खान का भी निधन हो गया था।