scriptKareena Kapoor Khan ने सैफ अली खान के साथ शेयर की डेटिंग के दिनों की फोटो | Kareena Kapoor Khan shares her throwback picture with Saif Ali Khan | Patrika News
बॉलीवुड

Kareena Kapoor Khan ने सैफ अली खान के साथ शेयर की डेटिंग के दिनों की फोटो

करीना कपूर खान याद कर रही हैं पुराने दिनों को
सैफ अली खान के साथ थ्रोबैक तस्वीर की शेयर

Jan 13, 2021 / 09:40 pm

Sunita Adhikari

kareena_kapoor_khan_throwback_1.jpg

Kareena Kapoor Khan Throwback

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों बेबो अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के कारण बेबो का वजन काफी बढ़ गया है। ऐसे में वह अपने पुराने दिनों को याद करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। ये उनकी और सैफ की डेटिंग के दिनों की फोटो है। इसमें दोनों ही काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। साल 2007 में करीना ने सैफ अली खान के साथ पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था। यह फोटो उसी दौरान की मानी जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करीना ने कैप्शन में लिखा, “कुछ ज्यादा ही पुरानी फोटो है। सिरका, 2007 की जो जैसलमेर में हुआ था। उफ्फ यह कमर… मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं। मुझे वापस ले जाओ उस समय में।”
उर्वशी रौतेला ने मांग में भरा सिंदूर, फैंस ने लगाए शादी के कयास तो एक्ट्रेस ने कही ये बात

kareena_kapoor_khan_throwback.jpg
उनकी इस तस्वीर पर अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले करीना ने अपने गर्ल्स ग्रुप के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा दिखाई दे रही थीं। तस्वीर में सभी हंसते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही सामने टेबल पर दो केक भी रखे हुए हैं।
Sushant Singh Rajput का लिखा नोट आया सामने, बोले- मैं गलत चीजों में फंसा…

बता दें कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इससे पहले उनका बेटा तैमूर अली खान है। तैमूर का सोशल मीडिया पर काफी क्रेज है। तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kareena Kapoor Khan ने सैफ अली खान के साथ शेयर की डेटिंग के दिनों की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो