नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। करीना बेबी बंप के साथ भी अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। अब उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Kareena Kapoor Khan Instagram) से शेयर किया है। तस्वीर में वह ब्लैक स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। साथ ही उनके लुक को पूरा कर रहे हैं उनके स्टाइलिश हील्स। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में बेबो दूसरी तरफ देखते हुए करीना कपूर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं इंतजार कर रही हूं। उनके इस कैप्शन से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि बेबो अपने होने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
अपनी पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी से परेशान हुईं Anushka Sharma, फोटोग्राफर को लगाई फटकार बेबो की इस तस्वीर पर अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इससे पहले बेबो ने पिछले साल के आखिरी दिन सैफ अली खान और तैमूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ-साफ देखा जा सकता था। तस्वीरों को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा, ‘इस साल का अंत एक दूसरे को प्यार करके और दोनों लड़कों को एक पर्फेक्ट पिक्चर के लिए फोर्स कर के कर रही हूं। मेरे लिए इन दो प्यारे लोगों के बिना 2020 को पार कर पाना नामुमकिन था। नई शुरुआत की ओर आगे बढ़ रही हूं। दोस्तों, सुरक्षित रहना। हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार। हम आप सबको बहुत प्यार करते हैं। नए साल की बधाई।’