करीना कपूर खान ने शेयर की तस्वीर
दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। करीना ने सोनोग्राफी की एक तस्वीर शेयर की। हाथो में सोनोग्राफी की तस्वीर लिए करीना ने अपनी तस्वीर को पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
करीना लिखती हैं कि ‘कुछ रोमांचक चीज पर काफी समय से काम कर रही हूं। लेकिन वो काम ये नहीं है। जो कि आप सोच रहे हैं।’ पोस्ट के अंत में करीना ने बताया कि जल्द ही वो एक घोषणा करने वाली हैं। करीना ने तब तक फैंस से सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए कहा है।
जेंडर के आधार पर इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस पर उठाया Kareena Kapoor ने सवाल, अभिनेता ने दिया यूं जवाब
तीसरी बार प्रेग्नेंट है करीना कपूर
अब करीना ने जैसे ही सोनोग्राफी की तस्वीर पोस्ट की। करीना के फैंस उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने लगे। तीसरी बार मां बनने की खबरों के बाद करीना ने तुरंत एक और पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने एक लंबा मैसेज लिखा है। करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर किताब लिखी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मां बनने और प्रेग्नेंसी पर किताब लिखना दोनों ही उनकी जर्नी का एक अहम हिस्सा है। जिसमें उन्होंने कई अच्छे और बुरे दिनों का सामना किया है।
करीना आगे बताती हैं कि कभी वो काम पर जाने के लिए काफी उत्सुक हुआ करती थी। तो कभी उनका बेड से उठने का मन ही नहीं होता था। करीना ने बताया कि इस किताब में उन्होंने अपनी दोनों ही प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी जर्नी लिखी है। साथ ही मानसिक और शारीरिक दोनों ही इमोशनल को काफी अच्छे ढंग से बयां किया है।
दूसरी बार भी बेटा होने के बाद टूटा Kareena-Saif का सपना, चाहती थीं बेटी की मां बनाना
करीना कपूर खान ने लिखी किताब
करीना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी पर कहा कि “उनकी ये किताब बिल्कुल उनके तीसरे बच्चे की तरह ही है। किताब के कॉन्सेप्ट, आइडिया और उसके पब्लिश तक की जर्नी को वो एक प्रेग्नेंसी का ही नाम देना चाहेंगी। करीना ने बताया कि प्रेग्रेंसी बाइबल को देश के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञों की गवर्निंग बॉडी FOGSI की मान्यता दी गई है। साथ ही इसे लिखने में उनके पर्सनल डॉक्टर्स ने भी उनकी बहुत मदद की है। करीना बताया कि वो इस किताब को उनके फैंस और लोगों संग शेयर करने में काफी उत्साहित और नर्वस दोनों हैं। करीना ने लोगों से अपील की वो जल्द ही इस किताब को ऑर्डर करें।”