‘वो मुझे पीटते थे’, Sanjay Leela Bhansali के साथ काम करना Ranbir Kapoor को लगता था ‘टॉर्चर’
विक्की निहलानी (Vicky Nihalani)
विक्की निहलानी का नाम सुनकर आप सभी ये सोच रहे होंगे कि ये कोई सा स्टार है. जी हां, ये कोई स्टार नहीं है, बल्कि ये वो है, जिनको स्कूल टाइम में करीना कपूर अपना दिल दे बैठी थी. ये करीना का पहला प्यार है. विक्की निहलानी फिल्ममेकर कर पहलाज निहलानी के बेटे हैं. करीना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो विक्की को इतना पसंद करती थीं कि उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन कच्ची उम्र में उनके इस अफेयर की बात उनके घरवालों को पता चल गई और उन्होंने इसे ज्यादा दिनों तक चलने नहीं दिया.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
इसके अलावा करीना का नाम ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और दोनों करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. दोनों की अफेयर्स की चर्चा ने साल 2000 के आसपास काफी सुर्खियां बटोरी थीं. खबरों की माने तो बताया जाता है कि दोनों की नजदीकियों से परेशान होकर ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक्टर को करीना के साथ फिल्म साइन करने से मना कर दिया था.
फरदीन खान (Fardeen Khan)
करीना कपूर और फरदीन खान ने साथ में फिल्म ‘फिदा’ में काम किया था, जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन दोनों के रिश्तों में कितनी सच्चाई है ये आज तक कभी साफ नहीं हो पाया. न ही दोनों ने कभी इस बारे में बात की.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर के अफेयर्स के साथ-साथ दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चाओं में रहीं और ये बात एक्ट्रेस ने खुद बी कुबूल की थी. करीना अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘वे शाहिद के पीछे पूरी तरह से पागल थीं, लेकिन एक्टर उन्हें कोई भाव ही नहीं देते थे’. करीना ने बताया था कि ‘वो महीनों तक एक्टर को लगातार कॉल और मैसेज करती थीं. इतना ही नहूं उन्होंने उनको स्टॉक भी करना शुरू कर दिया था’. दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया. एक बार तो इन दोनों का एक SMS भी लीक हो गया था, जिसपर कई दिनों तक बवाल मचा रहा. दोनों की साथ में ‘जब वी मेट’ थी, तब तक दोनों का ब्रेकअप हो चुका था.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘फिल्म टशन के दौरान वो करीना की तरफ आकर्षित होने लगे थे और अक्षय कुमार ने उनको हिदायत भी थी कि अगर करीना को डेट करना है तो मार खानी पड़ेगी’. दोनों के बीच रोमांस इस फिल्म के दौरान शुरु हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इनकी जोड़ी हिट हो गई और दोनों ने लगभग 4 साल कर एक दूसरे को हेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं और ये दोनों अपनी लाइफ को साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं.