Taimur Ali Khan की छोटी बहन संग तस्वीर क्लिक करवाते हुए वायरल हुई फोटो, बताया जा रहा करीना की बेटी
![baby_3.jpg](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/02/21/baby_3_6705429-m.jpg)
सोशल मीडिया पर जो करीना और उनके बेटे की तस्वीर पोस्ट हो रही है। देखा जाए तो वह उनके बेटे की है। लेकिन उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान की। जी हां, यह तब की है। जब करीना ने तैमूर को जन्म दिया था। इस तस्वीर में करीना अस्पताल में लेटी हुईं नज़र आ रही हैं। वहीं साथ में उनके बेटे तैमूर आंखें बंद किए हुए दिखाई दे रहे हैं।
शगुन मांगने Kareena Kapoor के घर पहुंचे बाबा ने बजाया सैफ का गाना, यूजर्स बोलें- ‘अब तो बाहर आ जाओ’
वैसे आपको बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर चाहते थे कि दूसरी बार उनकी बेटी हो। वैसे इस बार कपल ने मीडिया से प्राइवेसी की मांग की है। करीना-सैफ नहीं चाहते हैं कि जैसा उनके बेटे के साथ हुआ है। वैसे उनके दूसरे बच्चे के साथ भी हो।