बॉलीवुड

दूसरी बार मां बनने जा रही Kareena Kapoor के चेहरे पर नज़र आई परेशानी, इसी महीने देंगी बच्चे को जन्म

करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) को बांद्रा में किया गया स्पॉट
येलो कलर के कफ्तान में एक्ट्रेस ने फिर ढहया कहर
बेबो के चेहरे पर दिखाई दी परेशानी

Feb 06, 2021 / 03:46 pm

Shweta Dhobhal

Kareena Kapoor Khan Look Upset In Her Latest Pictures

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीना का यह नौंवा महीना है लेकिन बावजूद इसके वह काफी एक्टिव नज़र आ रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस को कहीं ना कहीं स्पॉट कर ही लिया जाता है। जिसे देखने के बाद साफ लगता है कि करीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एन्जॉय कर रही हैं। वहीं हाल ही में बेबो की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह थोड़ी सी परेशान दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें

फ्लॉप हीरो के नाम से मशहूर Vivek Oberoi ने कराया 2.5 लाख कैंसर पीड़ितों का इलाज, असल जिंदगी में बने ‘रियल हीरो’

दरअसल, करीना कपूर खान को पैपराजी ने मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया। इस दौरान करीना येलो कलर के कफ्तान में नज़र आईं। सामने आईं तस्वीरों में करीना के चेहरे पर चिंता का भाव नज़र आ रहा है। जहां अक्सर करीना को स्माइल करते हुए ही देखा गया है। इस बार उनका यह अंदाज कहीं गायब नज़र आया। आपको बता दें इसी महीने करीना अपने दूसरे बच्चें को जन्म देने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान ने दी थी।

यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन पर फैंस को चुभ रही है Shahrukh Khan की चुप्पी, कभी किंग खान ने किसानों को बताया था ‘रियल हीरो’

bebo_2.jpg

वैसे कुछ समय पहले करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) और इनाया खेमू ( Inaaya Khemu ) की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों ही खाने का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही करीना एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan ) संग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chaddha ) में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही की थी। वहीं सैफ अली खान भी ‘भूत पुलिस’ ( Bhoot Police ) मूवी में नज़र आएंगे। जिसकी शूटिंग के लिए हाल में वह फैमिली संग हिमाचल प्रदेश गए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दूसरी बार मां बनने जा रही Kareena Kapoor के चेहरे पर नज़र आई परेशानी, इसी महीने देंगी बच्चे को जन्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.