फ्लॉप हीरो के नाम से मशहूर Vivek Oberoi ने कराया 2.5 लाख कैंसर पीड़ितों का इलाज, असल जिंदगी में बने ‘रियल हीरो’
दरअसल, करीना कपूर खान को पैपराजी ने मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया। इस दौरान करीना येलो कलर के कफ्तान में नज़र आईं। सामने आईं तस्वीरों में करीना के चेहरे पर चिंता का भाव नज़र आ रहा है। जहां अक्सर करीना को स्माइल करते हुए ही देखा गया है। इस बार उनका यह अंदाज कहीं गायब नज़र आया। आपको बता दें इसी महीने करीना अपने दूसरे बच्चें को जन्म देने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान ने दी थी।
किसान आंदोलन पर फैंस को चुभ रही है Shahrukh Khan की चुप्पी, कभी किंग खान ने किसानों को बताया था ‘रियल हीरो’
वैसे कुछ समय पहले करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) और इनाया खेमू ( Inaaya Khemu ) की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों ही खाने का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही करीना एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan ) संग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chaddha ) में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही की थी। वहीं सैफ अली खान भी ‘भूत पुलिस’ ( Bhoot Police ) मूवी में नज़र आएंगे। जिसकी शूटिंग के लिए हाल में वह फैमिली संग हिमाचल प्रदेश गए थे।