वो अक्सर ही अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. उनके लुक्स और अंदाज फैंस को बेहद भाता है. भले ही करीना आज के समय में दो बच्चों की मां हैं, लेकिन आज भी कोई दूसरी एक्ट्रेस उनके लुक्स को टक्कर नहीं दे सकती. वो आज भी अपने पुराने वाले अंदाज के साथ जी रही हैं. करीना ने आज भी खुद को फिट रखा है. करीना को अकसर जिम में वर्कआउट करते और योगा करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी फोटो-वीडियो वो अपने फैंस के साथ साझा करती हैं.
हाल में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है. फोटो में करीना ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उनका ये खूबसूरत और स्टनिंग लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फैंस उनकी इन फोटो पर कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. करीना की ये फोटो यंग चेंजमेकर कॉनक्लेव की हैं, जिसमें करीना कपूर ने भी हिस्सा लिया था. करीना ने इस दौरान कई फोटो क्लिक की गई थीं, जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
फोटोज में करीना ने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्डन हूप ईयररिंग्स और गोल्डन ही घड़ी कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, जो उनको जबरदस्त लुक्स दे रहा है. वहीं अगर करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की करें तो लंबे समय से वो अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा करीना ओटीटी पर भी डेब्यू करने वाली हैं, जिसका फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं.