करीना कपूर बॉलीवुड के उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने प्रेग्नेंट होते हुए वर्क मोड को ऑन रखने का एक ट्रेंड सेट किया। करीना के बाद ये अब एक फैशन में तब्दील हो चुका है। हाल ही में करीना ने किसी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। करीना इस फोटोशूट के दौरान तेजी से झूमती हुई दिख रही हैं। वो अपनी कमर बिल्कुल फ्लो में मटकाती हैं कि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
करीना कपूर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तैमूर की प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग की थी। वहीं अब दूसरे बच्चे के आने से पहले भी करीना की एक्टिवनेस में कोई कमीं नहीं आई है। बता दें कि करीना ने दूसरे बच्चे के जन्म से कुछ वक्त पहले ही नया घर ले लिया है। अभी रिसेन्टली करीना अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं। अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करीना नए घर में करेंगी।