![kareena_kapoor_at_airport.png](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/12/08/kareena_kapoor_at_airport_6561193-m.png)
करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘बाय-बाय पालमपुर। बेहद शानदार अनुभव, हेलो मुंबई, मैं घर आ रही हूं।’ करीना सैफ के साथ हिमाचल प्रदेश गई थीं। अभिनेता पहाड़ी शहर के विभिन्न स्थानों पर अपनी आगामी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे थे।
![kareena_kapoor_on_airport.png](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/12/08/kareena_kapoor_on_airport_6561193-m.png)
पहाड़ी शहर में 5 दिसंबर को फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए शूट किया गया। वहीं निर्माता 15 दिसंबर से मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।
![kareena_kapoor_with_family.png](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/12/08/kareena_kapoor_with_family_6561193-m.png)
पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जैकलीन फर्नाडीज, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी हैं।