पोस्ट किए गए वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan shared a video of her ‘Sunday binge’ ) के बर्गर खाने का अंदाज निराला दिख रहा है। शेयर किए गए वीडियो के साथ करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, रविवार मजे करने वाला दिनहै। करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) वीडियो में जो बर्गर खाती नज़र आ रही हैं उस बर्गर को करीना ने खुद अपने हाथों से बनाया है। करीना का इस तरह से बर्गर खाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
अगर बेबो यानी करीना कपूर (kareena kapoor followers) के फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनकी पॉपुलर्टी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उनका (kareena kapoor followers on instagram)इंस्टाग्राम पर अकाउंट खुलते ही बेबो के फॉलोअर्स की गिनती लाखों में पहुँच गई। करीना सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं। अगर करीना(kareena kapoor films) के काम की बात करें तो आने वाले समय में करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आने वाली हैं। अंदाज लगाया जा रहा है यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। उनकी ‘अंग्रेजी मीडियम’ फ़िल्म हाल ही में रिलीज हुई थीं, जिसमें उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन साझा किया था।