scriptKareena Kapoor ने यूं खाया अपने हाथों से बना बर्गर, बताया इसका स्वाद वायरल हो गया Video | Kareena Kapoor ate her hand made burger viral Video | Patrika News
बॉलीवुड

Kareena Kapoor ने यूं खाया अपने हाथों से बना बर्गर, बताया इसका स्वाद वायरल हो गया Video

करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Jul 27, 2020 / 04:08 pm

Pratibha Tripathi

kareena kapoor share video

kareena kapoor share video

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स की हर एक्टिविटी पर दुनिया की नज़र रहती है। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर (Kareena Kapoor look) की अदाएं जग जाहिर हैं। दूसरे स्टार्स की तरह करीना (Kareena Kapoor on social media) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करीना (Kareena Kapoor instagram) के इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट पर उनके फैन्स की नज़र हमेशा रहती है। अपने (Kareena Kapoor share video and pics) फैन्स के मनोरंजन के लिए वे इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। बीते दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor viral video) का एक वीडियो काफी चर्चा में आया है। वायरल वीडियो में करीना (Kareena Kapoor look) अपने आईपैड पर एक वीडियो देखते-देखते बर्गर खाती नज़र आती हैं। बर्गर खाते वीडियो को करीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। बतादें शेयर किए गये वीडियो में करीना अपने पसंदीदा शो ‘फ्रेंडस (Friends)’ के देखती दिख रही हैं।

पोस्ट किए गए वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan shared a video of her ‘Sunday binge’ ) के बर्गर खाने का अंदाज निराला दिख रहा है। शेयर किए गए वीडियो के साथ करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, रविवार मजे करने वाला दिनहै। करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) वीडियो में जो बर्गर खाती नज़र आ रही हैं उस बर्गर को करीना ने खुद अपने हाथों से बनाया है। करीना का इस तरह से बर्गर खाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Some of my happiest memories are from my childhood, which shaped me into what I am today. But that’s not so for many children around the world who miss out on a safe, healthy and happy childhood. The #COVID-19 pandemic is only going to make it worse. UNICEF is providing urgent and lifesaving support for vulnerable children. I have seen their work and have donated to support their cause of saving precious lives. Join me and support the #ChildhoodChallenge by sharing your happiest childhood memories and donate to @unicefindia the amount equal to the year you were born in. By taking part in this challenge you can help avoid a lasting crisis for children. Click on the link in bio to donate.

A post shared by Kareena Kapoor a Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

अगर बेबो यानी करीना कपूर (kareena kapoor followers) के फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनकी पॉपुलर्टी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उनका (kareena kapoor followers on instagram)इंस्टाग्राम पर अकाउंट खुलते ही बेबो के फॉलोअर्स की गिनती लाखों में पहुँच गई। करीना सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं। अगर करीना(kareena kapoor films) के काम की बात करें तो आने वाले समय में करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आने वाली हैं। अंदाज लगाया जा रहा है यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। उनकी ‘अंग्रेजी मीडियम’ फ़िल्म हाल ही में रिलीज हुई थीं, जिसमें उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन साझा किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kareena Kapoor ने यूं खाया अपने हाथों से बना बर्गर, बताया इसका स्वाद वायरल हो गया Video

ट्रेंडिंग वीडियो