करीना कपूर खान हर चीज में बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं फिर चाहे वो मां के रूप में हो या ब्यूटीफुल वाइफ के तौर पर हो। वैसे तो करीना का पुराना घर भी किसी महल से कम नहीं था। लेकिन नए घर के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है। करीना के नए घर में उनका बेड, हार्डवुड फ्लोर, ग्लास डोर और टेरेस एरिया खास डिजाइन किया गया है। वहीं करीना द्वारा शेयर की गई फोटो में ही दीवार पर कुछ पुराने यादों की तस्वीरों को भी लगाया गया है। इन फोटोज में करीना, सैफ और लाडले तैमूर दिखाई दे रहे हैं।
करीना का नया घर पुराने घर से भी आलीशान नजर आता है। इस घर में तैमूर के लिए भी खास तरह से उनका कमरा बनाया गया है। करीना के इस ड्रीम होम के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां भी मिल चुकी हैं।