scriptछोटे नवाब के बर्थडे पर रखी गई ग्रैंड पार्टी, जेह बाबा की हरकतों पर फिदा हुए फैंस | Patrika News
बॉलीवुड

छोटे नवाब के बर्थडे पर रखी गई ग्रैंड पार्टी, जेह बाबा की हरकतों पर फिदा हुए फैंस

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 2021 में अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। छोटे नवाब भी सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली की तरह ही क्यूट हैं।

Feb 22, 2023 / 03:50 pm

Shweta Bajpai

h.jpg
1/8

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 2021 में अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। छोटे नवाब भी सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली की तरह ही क्यूट हैं।

c.jpg
2/8

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सैफ-करीना के दोनों ही बच्चे काफी फेमस हैं और पैपराजी के फेवरेट हैं। 21 फरवरी को करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए ग्रैंड पार्टी रखी गई थी।

a_9.jpg
3/8

करीना कपूर के लाड़ले जेह आज 2 साल के पूरे हो गए। करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह साल 2021 की 21 फरवरी को हुआ था। बेटे के दो साल के होने पर मम्मी करीना ने ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें ई स्टार्स किड्स शामिल हुए थे।

b.jpg
4/8

इस बर्थ डे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बर्थडे के लिए करीना ने अपने घर की छत को गुब्बारों से डेकोरेट करवाया था।

e.jpg
5/8

एक तस्वीर में करीना अपने लाडले बेटे को गोद में लेकर केक कटवाती नजर आईं। करीना और सैफ ने तैमूर और जेह और सबा के भाई-बहनों, सोहा और सैफ के साथ जमकर पोज दिए।

f.jpg
6/8

करीना कपूर ने एक पूल के पास सैफ अली खान और तैमूर की एक तस्वीर भी शेयर की। करिश्मा कपूर ने भी सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सैफू"।

d.jpg
7/8

तस्वीरों में हम गुब्बारों के साथ एक बड़ा सा सजाया हुआ बोर्ड देख सकते हैं, जिसपर लिखा हुआ है "जेह टर्न 2"। एक फोटो में सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

g.jpg
8/8

तस्वीरों में जेह ने ब्लू टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने हैं। तैमूर के छोटे भाई जेह की क्यूटनेस फैंस के साथ-साथ आम लोगों का भी दिल जीत रही हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / छोटे नवाब के बर्थडे पर रखी गई ग्रैंड पार्टी, जेह बाबा की हरकतों पर फिदा हुए फैंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.