जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…
•Aug 05, 2018 / 09:15 am•
Riya Jain
बॅालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बी टाउन इंडस्ट्री की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह आए दिन जिम के बाहर स्पॅाट की जाती हैं। हाल में उन्हें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ जिम के बाहर स्पॅाट किया गया।
मलाइका अरोड़ा और करीना खान आए दिन अपने स्टाइलिश लुक से दर्शकों को कायल करती नजर आ रही हैं।
करीना ने उस दौरान ऑल ब्लैक लुक में जिम टाइट्स और जैकेट पहना हुआ था।
वहीं मलाइका अरोड़ा बस्टियर टॉप और स्लैक्स के साथ ओपन डेनिम जैकेट पहने दिखीं।
हाल ही में मलाइका ने अपने स्टोर thelabellife के जल्द शुरुआत करने की जानकारी भी इंस्टा पर शेयर की है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…