
Saif ali khan enjoying holidays in maldives with kareena kapoor
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान, सोहा अली खान,
कुणाल खेमू के साथ छुट्टिया मानाने के लिए ,मालदीव पहुंची। जिसके बाद उन्होने
सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की जिससे साफ पता चल रहा था कि बेबो अपने पति सैफ के
साथ लंबे समय बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। वहीं मालदीव पहुंची करीना की एक
झलक पाने के लिए उनके फैन होटर के बाहर अपनी राह बिछाए बैठे रहते थे कि करीना का एक
बार दीदार हो सके। फैन्स की दीवानगी देखते हुए होटल के मैनेजमेंट ने करीना की
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कराए।
आपको बता दें कि करीब २९००० भारतीय
मालदीव में काम करते जिसके चलते वहां पर बॉलीवुड सितारों की बहुत लोकप्रियता है।
जैसे ही करीना की मालदीव वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही करीब 100 से
भी
अधिक प्रसंशक करीना को देखने के लिए होटल की लॉबी में जा पहुंचे जहां पर
करीना होटल में रुकी हुई थी
।
सूत्रों का कहना है की करीना होटल में अपने
परिवार के साथ शांतिपूर्वक रह सके इसलिए होटल अथॉरिटी ने अतिरिक्त सुरक्षा का आयोजन
किया ताकि इन स्टार्स को किसी भी तरह की तकलीफ न हो
गौरतलब है कि करीना जल्द
ही डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म "बजरंगी भाईजान" में नजर आने वाली हैं। फिल्म का
गाना "सेल्फी ले ले रे" हाल ही रिलीज हुआ हैं। फिल्म में करीना के साथ दबंग स्टार
सलमान खान हैं। फिल्म में करीना और सलमान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्धकी भी मुख्य
भूमिका में हैं। फिल्म ईद में रिलीज होगी।
Somewhere under the rainbow...❤️ pic.twitter.com/hxb4C6La64
— soha ali khan (@sakpataudi) May 31, 2015Under the Maldivian Sun ... pic.twitter.com/b3z7hhDLi2
— soha ali khan (@sakpataudi) May 31, 2015Touchdown in the Maldives! pic.twitter.com/YyTRLNPOsw
— soha ali khan (@sakpataudi) May 29, 2015Published on:
05 Jun 2015 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
