15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव में हॉलीडे मनाने गई बेबो के लिए कड़े सुरक्षा के इंतेजाम!

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने पति सैफ , सोहा के ​ साथ छुट्टिया मानाने के लिए ,मालदीव पहुंची।जिसके बाद..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Jun 05, 2015

Saif ali khan enjoying holidays in maldives

Saif ali khan enjoying holidays in maldives with kareena kapoor

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान, सोहा अली खान,
कुणाल खेमू के ​ साथ छुट्टिया मानाने के लिए ,मालदीव पहुंची। जिसके बाद उन्होने
सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की जिससे साफ पता चल रहा था कि बेबो अपने पति सैफ के
साथ लंबे समय बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। वहीं मालदीव पहुंची करीना की एक
झलक पाने के लिए उनके फैन होटर के बाहर अपनी राह बिछाए बैठे रहते थे कि करीना का एक
बार दीदार हो सके। फैन्स की दीवानगी देखते हुए होटल के मैनेजमेंट ने करीना की
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कराए।


आपको बता दें कि करीब २९००० भारतीय
मालदीव में काम करते जिसके चलते वहां पर बॉलीवुड सितारों की बहुत लोकप्रियता है।
जैसे ही करीना की मालदीव वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही करीब 100 से
भी
​अधिक ​ प्रसंशक करीना को देखने के लिए होटल की लॉबी में जा पहुंचे जहां पर
करीना होटल में​ रुकी हुई थी
​। ​
सूत्रों का कहना है की करीना होटल में अपने
परिवार के साथ शांतिपूर्वक रह सके इसलिए होटल अथॉरिटी ने अतिरिक्त सुरक्षा का आयोजन
किया ताकि इन स्टार्स को किसी भी तरह की तकलीफ न हो

गौरतलब है कि करीना जल्द
ही डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म "बजरंगी भाईजान" में नजर आने वाली हैं। फिल्म का
गाना "सेल्फी ले ले रे" हाल ही रिलीज हुआ हैं। फिल्म में करीना के साथ दबंग स्टार
सलमान खान हैं। फिल्म में करीना और सलमान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्धकी भी मुख्य
भूमिका में हैं। फिल्म ईद में रिलीज होगी।






ये भी पढ़ें

image