खबरों की मानें तो करीना कपूर और सैफ अली खान को डायपर के एक लोकप्रिय ब्रांड का चेहरा बनाने के लिए साइन किया गया है। ऐसे में उन्हें 3 घंटे के लिए ही 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। खबरों की मानें तो बेबी केयर ब्रांड के प्रमुख सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थे और इस काम के लिए उनसे पिछले एक साल से बातचीत कर रहे हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान के बाद तैमूर को इस एड की मुख्य वजह बताया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि तैमूर की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि डायपर के ब्रांड के चेहरे के रूप में सैफ-करीना को चुना गया। सैफ (Saif Ali Khan) और करीना (Kareena Kapoor) ने इस प्रस्ताव को पहले ठुकरा दिया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जब ब्रांड के अधिकारियों ने उनसे दोबारा बातचीत की तो उन्होंने इसपर पुनर्विचार किया और इसके लिए हामी भर दी।