करण जौहर ने डूडल्स सीरिज में कई सारे वीडियोज़ अपने बच्चों के साथ बनाए हैं जिसमें वो खुद तो नहीं दिखाई देते हैं लेकिन उनके बच्चे जरूर उनकी टांग खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। जब करण ने अपनी ही फिल्म कुछ कुछ होता है को लेकर यश से पूछा- क्या आप डाडा की मूवीज़ कुछ-कुछ होता है टाइप देखना चाहोगे? तो यश बोलते हैं नहीं वो बहुत बोरिंग है। करण ये सुनकर काफी हैरान होते हैं, वो बच्चों से उनकी फिल्में देखने की भी बात कहते हैं जिसपर यश और रूही का कोई रिएक्शन नहीं आता। करण ने इस वीडियो स्टोरी में लिखा है- घर में आलोचक हैं। बता दें कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ये फिल्म सुपरहिट रही है।
इससे पहले करण ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें यश और रूही उनके मोटापे का मजाक बना रहे थे। टम्मी कहकर डाडा को कहकर चिढ़ा रहे थे कि उन्हें ज्यादा नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा करण के फैशन सेंस को लेकर भी बच्चे उन्हें सिंपल कपड़े पहनने की सलाह दे चुके हैं।