उन्होंने आज सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। इस बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है सेल्फी। उन्होंने इसकी एक झलक लोगों के साथ शेयर की है। इस बात का ऐलान करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।
करण जौहर ने धांसू फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कहा है, पेश है सेल्फी जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी नजर आएंगे और इसे राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है। बात करें अक्षय कुमार की तो पहली फोटो में उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था कि सेल्फी के साथ दिन की शुरुआत करते हुए। जबकि दूसरी फोटो में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आए थे और इसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे सेल्फी के लिए परफेक्ट पार्टनर मिल गया है।’
यह भी पढ़ेेंः
मलाइका अरोड़ा खान ने खुद को किया घर में बंद, अर्जुन कपूर को बनाया जा रहा निशाना गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को फिल्म के सेट से ही साझा किया है और इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी अपनी तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आपकी इस सेल्फी ने मेरा दिन बना दिया सर।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सेल्फी के लिए शुभकामनाएं, ये एक बड़ी हिट होगी।’ इसके अलावा कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि उनको बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का नाम बदलना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर एक्टर इमरान हाशमी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की हैं। इस तरह ‘सेल्फी’ फिल्म में पहली बार एक्टिंग के दो महारती एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि मलयालम फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन सेल्फी के साथ हिंदी सिनेमा में बतौर प्रोड्यूसर एंट्री कर रहे हैं।