
इतना बड़ा फैसला लेना मुश्किल था
करण जौहर ने अपनी फैमिली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में करण अपनी मां, बेटे यश और बेटी रूही के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने कैप्शन लिखा है कि सोशल स्टेटस के अनुसार में यश और रूही का मां भी हूं और पिता भी हूं, लेकिन मैं रियल में अकेला नहीं हूं। मेरे साथ मेरी मां बच्चों की भावनात्मक रूप से को-पैरेंट्स हैं। उनके समर्थन के बिना मैं इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं ले सकता था। क्योंकि इन दोनों को एक साथ संभालना बेहद ही मुश्किल था। यश-रूही 3 साल के हो गए हैं और ये हमेशा इसी तरह खुश रहे हैं। मैं भगवान का तह दिल से धन्यवाद करना चाहत हूं मुझे यश और रूही देने के लिए शुक्रिया।

बता दें कि करण ने हाल ही अपने बच्चों यश और रूही का ताज लैंड एंड मुंबई में प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनके स्टार्स किड्स भी शामिल हुए।