करण जौहर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया है और मुझे ऐहसास हुआ है कि मेरे कई पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हैं… मैं उनसे माफी मांगता हूं और बताना चाहता हूं कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है लेकिन साफ तौर पर जाहिर है कि मैंने भावनात्मक दूरदर्शिता नहीं दिखाई है….मैं माफी मांगता हूं। इस पोस्ट के साथ करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उन सेलेब्रिटीज पर कटाक्ष किया गया है, जो इस मुश्किल दौर में अपनी शानदार लाइफ सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट कर रहे हैं। कटाक्ष करते हुए उनको ‘रियल हीरोज’ बताया गया। इस वीडियो में डॉक्टर्स, नर्स, स्टोर वर्कर्स जैसे लोग शामिल हैं। इस लोगों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान सामने आने वाली मुसीबतों के बारे में बताया है और कटाक्ष करते हुए ये भी कहा है कि कैसे मुश्किल दौर में सेलेब्रिटीज के वीडियोज उनकी मदद कर रहे हैं।