शादी पर बोले करण जौहर (Karan Johar On Marriage)
बता दें, करण जौहर ने हाल ही में खुद को शादी के लिए ट्रोल करने वालो की क्लास लगाई है। उन्हें अक्सर कहा जाता रहा है कि बच्चों का ध्यान रखने के लिए और मां के टाइम पास के लिए शादी कर लो। ऐसे लोगों पर करण ने अपना गुस्सा उतारा है। करण ने कहा, कोई भी बहू सास के लिए टाइमपास नहीं होती। मेरी मां मेरे साथ मिलकर बच्चों का अच्छे से ध्यान रखती हैं।
बता दें, करण जौहर ने हाल ही में खुद को शादी के लिए ट्रोल करने वालो की क्लास लगाई है। उन्हें अक्सर कहा जाता रहा है कि बच्चों का ध्यान रखने के लिए और मां के टाइम पास के लिए शादी कर लो। ऐसे लोगों पर करण ने अपना गुस्सा उतारा है। करण ने कहा, कोई भी बहू सास के लिए टाइमपास नहीं होती। मेरी मां मेरे साथ मिलकर बच्चों का अच्छे से ध्यान रखती हैं।
मेरी मां को बहू की जरुरत नहीं है। मेरी मां की जिंदगी में मैं और मेरे बच्चें रुही और यश काफी हैं। उनकी लाइफ हमारे प्यार से भरी हुई है। बहू लाना कोई ऑप्शन नहीं है।
आगे करण ने लिखा, अगर मैं कभी लाइफ में शादी करता हूं तो वह मैं अपने लिए करूंगा, वह लड़की मेरा खालीपन भरेगी, किसी और का नहीं। मैं शादी तब करूंगा जब मुझे लगेगा। वैसे भी मेरे बच्चे खुश किस्मत हैं कि उन्हें मेरी मां का आशीर्वाद मिल रहा है।