बॉलीवुड

Karan Johar Rani Mukerji ने किया देश का नाम रोशन, ऑस्ट्रेलियाई संसद को करेंगे संबोधित, आखिर क्या है वजह?

Karan Johar Rani Mukerji: करण जौहर और रानी मुखर्जी को एक मौका मिला है। दोनों ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन को संबोधित करेंगे। इसके पीछे बड़ी वजह है।

मुंबईAug 12, 2024 / 12:49 pm

Priyanka Dagar

करण जौहर और रानी मुखर्जी

Karan Johar Rani Mukerji: फेमस डायरेक्टर करण जौहर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल शुरू होने से पहले दोनों सुपरस्टार्स ने भारत का नाम रोशन किया है। करण जौहर और रानी मुखर्जी दोनों ही भारत की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पार्लियामेंट को संबोधित करने जा रहे हैं। दोनों को 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में आने का न्योता मिला है। इस खबर के बाद दोनों के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। इससे पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। जहां, पूरे देश की निगाहें ओलंपिक पर हैं, वहीं अब रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी देश का नाम रोशन करने का बड़ा मौका मिला है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है आइये जानते हैं…

करण जौहर और रानी मुखर्जी करेंगे देश को संबोधित (Karan Johar Rani Mukerji)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, करण जौहर और रानी मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया के पार्लियामेंट को संबोधित करेंगे। ऐसा इस वजह है क्योंकि 15 अगस्त को 15 वां फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले दोनों स्टार्स इस मौके पर भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट करेंगे और स्पीच भी देंगे। इस दौरान वे भारतीय सिनेमा और उसके ग्लोबल इंपैक्ट के बारे में बात करेंगे। इस खबर के बाद से दोनों के फैंस काफी खुश है और भारत का नाम रोशन करने के लिए खुशी मना रहे हैं।
बता दें, पहले भारत में हॉलीवुड की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता था, पर अब समय बदल गया है। भारत के सिनेमा को विदेशों में खूब प्यार मिलने लगा है। बॉलीवुड की फिल्मों को दुनियाभर में बढ़िया पहचान मिलने लगी है। वहीं, साउथ की फिल्में भी काफी देखी जा रही है। ऐसे में करण जौहर और रानी मुखर्जी का नाम आया है, ये दोनों स्पीच देंगे। करण जौहर एक फेमस प्रोड्यूसर में से एक हैं। वहीं, रानी मुखर्जी की बात करें तो वह नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं और वह कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना OTT डेब्यू भी किया था जो चर्चा में रहा था।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 23 दिन बाद नताशा ने किया प्यार का इजहार, लेटेस्ट पोस्ट से मचाया तहलका

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Karan Johar Rani Mukerji ने किया देश का नाम रोशन, ऑस्ट्रेलियाई संसद को करेंगे संबोधित, आखिर क्या है वजह?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.