दरअसल, करण ने पहली बार अजय देवगन की फिल्म की तारिफ की हैं। और साथ ही अजय और बाकी टीम को प्यार और शुभकामनाएं दी हैं। करण ने अपने ट्वीट में अजय, अमिताभ बच्चन और रकुलप प्रीत सिंह को टैग भी किया है। इस ट्वीट को देख सभी लोग हैरान हैं। ऐसा लग रहा हैं कि दोनो के बीच की दूरिया लंबे समय के बाद खत्म हो गई हैं।
करण ने ट्वीट में लिखा हैं कि- ‘शानदार और थ्रिलिंग फिल्म। इस राइड को लेकर का इंतजार नहीं हो रहा है। रनवे 34 सभी को काफी पसंद आने वाली है। ये एक परफेक्ट समर फिल्म है। अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी को मेरा प्यार और शुभकामनाएं।’
करण के इस ट्वीट का अजय ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हे करण जौहर, ये बहुत ही कूल कॉम्पलीमेंट है। थैंक्यू। जैसे ही फिल्म की पहली कॉपी आकी है मैं आपको इसे दिखाना चाहूंगा। फैंस को उनका यह ट्वीट काफी ज्यादा पंसद आ रहा हैं। दोनो के ट्वीट देख कर ऐसा लग रहा हैं कि सालों पुराना किस्सा अब एक्टर भूल गए हैं।
आपको बता दे कि साल 2016 में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय की फिल्म शिवाय का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था। दोनों के अनबन की खबरें उस समय काफी सुर्खियों में थी।करण और अजय के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव आए थे