यह भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 के बाद कंगना रनौत छोड़ देंगी ये काम, अभी से लोग होने लगे परेशान
क्या लिखा करण जौहर ने?
करण जौहर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “फिलर लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती..मेकअप लगा लो उम्र घटती है। करलो जितना भी बोटॉक्स, लगाओ जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती, सर्जरी करवाने से बाहरी शरीर भले ही बदल भी जाए, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती”। अपनी इस तीखी पोस्ट से करण ने सबको घेर लिया। किस पर साधा निशाना?
इस पोस्ट से करण जौहर (Karan Johar) ने किस एक्ट्रेस पर निशाना साधा ये कह पाना तो बहुत मुश्किल है। हांलाकि इस पोस्ट से इंडस्ट्री की रियलिटी का कुछ हिस्सा उन्होंने खुद ही एक्सपोज कर दिया।
यह भी पढ़ें