पिछले साल हुए आईफा रॉक्स में मेजबानी सलमान खान (Salman Khan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और मनीष पॉल (Manish Paul) ने होस्ट किया थआ, जिसके बाद अगले साल इसको करण जौहर होस्ट करेंगे, जिसको लेकर फिल्ममेकर काफी एक्साइटेंड नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी इस एक्साइटमेंट को मीडिया के साथ भी बांटा।
फराह के साथ मंच करेंगे साझा
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि ‘मैंने दो दशकों से ज्यादा समय से आईफा के साथ एक खास रिश्ता शेयर किया है’। साथ ही उन्होंने अपने साथ फराह के साथ मंच साझा करने के लेकर कहा कि ‘फराह के साथ मंच पर धूम मचाना खुशी की बात होगी’। इससे पहले फराह खान अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के साथ IIFA होस्ट कर चुकी हैं।
क्या है Ajay Devgn की बेटी Nisa के ट्रांसफॉर्मेशन का राज?
फराह खान ने भी दिया अपना उत्साह
करणँ जौहर के बाद फराह खान ने अपनी IIFA होस्टिंग को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं ठीक नौ महीने बाद फरवरी में इस शो को होस्ट करने के लिए वापस लौट रही हूं’। साथ ही उन्होंने करण जौहर के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘करण के साथ शो को होस्ट करने में काफी मजा आएगा’।
सिंगर अमित त्रिवेदी ने जताई खुशी
वहीं आईफा रॉक्स 2019 (IIFA Rocks 2019) में अपना परफॉर्मेंस देने वाले संगीतकार और गायक अमित त्रिवेदी ने IIFA 2023 के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘वे फिल्म ‘गाला’ में वापसी के लिए उत्साहित हैं’। साथ ही रैपर बादशाह भी अपने लाइव परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात दें कि इस बार सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन और कृति सेनन आईआईएफए वीकेंड और अवार्ड 2023 में स्टार परफॉर्मर होंगे।