जानें कौन हैं Gehana Vasisth जिन पर लगा है पॉर्न वीडियो रैकेट चलाने का आरोप, सोशल मीडिया पर कर रही हैं खूब ट्रेंड
करण जौहर ने जो वीडियो शेयर की है। उसमें वह अपने दोनों बच्चों को जन्मदिन की बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन बच्चें हैं कि थैंक्यू कहने की बजाय पापा करण का मज़ाक उड़ाने लगते हैं। यश और रूही कहते हैं कि वह बहुत थक गए हैं। जब करण पूछते हैं कि क्यों कि थक गए हो। तो दोनों कहते हैं कि हम आपके चमकीले और गदें कपड़े देखकर थक गए हैं। दोनों ही बच्चें करण के कपड़ों की अलमारी के पास खड़ें होते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच करण भी बेटी रूही की सिल्वर शॉर्ट्स का भी मज़ाक बनाते हैं। इसके बाद करण यश और रूही से कहते हैं कि वीडियो पर चलो टूडल्स बोलो। दोनों टूडल्स बोलते हैं और वीडियो खत्म हो जाती है।