दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में लगभग सभी फिल्मों का प्रमोशन किया जाता है। लेकिन द कश्मीर फाइल्स को शो में जगह नहीं मिलने के कारण, लोग बेहद रोष में थे। मगर अब विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा पर लगे सभी आरोपों को अनुपम खेर ने खारिज कर दिया है। इस पूरे मामले पर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सभी को इसके पीछे की सच्चाई बताई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के स्टार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में इस पूरे विवाद पर से पर्दा उठाया है और द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन ना किए जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
टाइम्स नाऊ को दिए गए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है, इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने कपिल को मना कर दिया।
अनुपम खेर ने आगे कहा, “मैं ईमानदारी से कहूंगा कि मुझे कपिल का फोन आया था और उन्होंने इस फिल्म को शो में प्रमोट करने को कहा लेकिन फिल्म का मुद्दा काफी सीरीयस है और कपिल का शो कॉमेडी का है, ऐसे में इस तरह की फिल्म पर फनी शो में बात करना बेहद मुश्किल है। ये 2 महीने पहले की बात है, मुझे बोला गया कि आप आ जाइए लेकिन मैंने इंकार कर दिया।”
यह भी पढ़ें
‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कपिल शर्मा के किए गए रिप्लाई से नाराज हो कर मीका सिंह ने कहा – ‘मैं आपसे नफरत करता हूं’
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के इस इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी(अनुपम खेर)। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहें, मुस्कुराते रहे।”वीडियो में अनुपम खेर, ‘द कपिल शर्मा शो’ के सपोर्ट में सफाई देते नजर आए। अनुपम के इस बयान ने कपिल के विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें