Rubina Dilaik के साथ तलाक पर अभिनव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान, कहा- शो में आने के बाद मुझे… हाल ही में शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचते हैं। इस दौरान हमेशा की तरफ कृष्णा अपने सपना के किरदार में एंट्री लेते हैं। उसके बाद सपना नवाजुद्दीन से कहती हैं, ‘आपको पता ही है इस शो का फॉरमेट क्या है। पहले कई अभिनेत्रियां आती हैं उसके बाद मैं मुख्य तौर पर आती हूं।’ साथ ही सपना कहती है, ‘क्या मैं खुद का प्रमोशन नहीं करूंगी? मैं सबका प्रमोशन करती हूं। खुद का ही क्या, बाप का भाई का दादा का सबका प्रमोशन करेगी तेरी सपना। सबका प्रमोशन करेगी।’
इसके बाद कपिल कहते हैं, ‘बाप का भाई का दादा का और मामा का?’पहले तो कृष्णा थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं और फिर कहते हैं, ‘हां तो वे प्रमोशन करके गए ना।’ कृष्णा का जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
Udit Narayan ने आदित्य की शादी को लेकर कहा- उसके लिए कई रिश्ते आए थे लेकिन… इससे पहले भी गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों को लेकर मजाक हुआ था। दरअसल, हाल ही के एक एपिसोड में अनुपम खेर, सतीश कौशिक और पंकज त्रिपाठी बतौर मेहमान पहुंचे थे। जिसमें कृष्णा अमिताभ बच्चन बनकर आते हैं। उसके बाद चंदू कृष्णा से कहते हैं कि ‘मैं आपसे ज्यादा टैलेंटेड हूं।’ कृष्णा जवाब देते हैं, आप एक ऐसी चीज बताइए जो मैं नहीं कर सकता हूं। चंदू जवाब में कहते हैं, ‘मैं गोविंदा के हर एपिसोड में परफॉर्म कर सकता हूं।’ इस बात को सुन खुद कृष्णा भी हंसने लगते हैं।