वीडियो में कपिल शर्मा, अक्षय से कहते हैं, ‘पाजी आपको पता है कटरीना ने बहुत काम किया है लॉकडाउन में घर पे। किचन में कभी कुकिंग कर रही थीं। कभी झाड़ू लगा रही थीं। चलिए एक छोटा सा टेस्ट हो जाए आपका।’
इसके बाद कपिल शर्मा किचन का कुछ सामान मंगवाते हैं। वह एक-एक चीज दिखाकर कटरीना से उसका नाम पूछते हैं। कटरीना उन चीजों के ऐसे-ऐसे नाम बताती हैं कि अक्षय और कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह हंस पड़ती हैं। हालांकि कुछ नाम कटरीना सही भी बताती हैं।
यह भी देखें-जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल? इसके बाद अक्षय, कपिल की ओर देखकर कहते हैं, ‘अब ये तैयार है।’ कपिल हैरानी से पूछते हैं कि तैयार किसके लिए? तो अक्षय कहते हैं, ‘शादी के लिए।’ इतना सुनते ही कपिल और अक्षय की हंसी छूट पड़ती है।
बता दें कि इस वक्त हर तरफ कटरीना कैफ की शादी की ही चर्चा हो रही है। खबर है कि कटरीना 7 या 8 दिसंबर को ऐक्टर विकी कौशल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि शादी 7-8 दिसंबर को राजस्थान स्थित Six Senses Fort में होगी, जिसका प्रति दिन किराया 75 हजार बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक विकी या कटरीना में से किसी ने भी अपनी शादी का बात कन्फर्म नहीं की है।