हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर अभिरूप बसु ने फिल्म की जमकर आलोचना की है। अभिरूप बसु ने कहा ‘मुझे लगता है कि यह फिल्म किसी की बुद्धि का मजाक है। इसे बहुत ही खराब तरीके से बनाया गया है। यह आपको पीछे धकेलने वाली फिल्म है, जिसमें बहुत शोर है, इसमें कोई भी ऐसा किरदार नहीं है जिसके लिए आप खड़े हो सके।’
अभिरूप बसु ने कहा कि ‘प्लॉट ट्विस्ट के नाम पर फिल्म में जो भी दिखाया गया है, वो बेईमानी हैं और सिर्फ नौटंकी है। फिल्म के हीरो की कर्ज और पाप से मुक्ति का जो तरीका है, उस पर हंसी आती है। फिल्म के जिस क्लाइमेक्स की इतनी चर्चा है, असल में जब तक आप वहां पहुंचते हैं, आपकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं रह जाती है।’
अभिरूप बसु ने कहा कि ‘प्लॉट ट्विस्ट के नाम पर फिल्म में जो भी दिखाया गया है, वो बेईमानी हैं और सिर्फ नौटंकी है। फिल्म के हीरो की कर्ज और पाप से मुक्ति का जो तरीका है, उस पर हंसी आती है। फिल्म के जिस क्लाइमेक्स की इतनी चर्चा है, असल में जब तक आप वहां पहुंचते हैं, आपकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं रह जाती है।’
यह भी पढ़ें
Twitter के सीईओ को लगा कंगना रनौत का श्राप!
अभिरूप आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि एक फिल्म जो आपको दैवीय शक्तियों के दखल को मानने पर मजबूर करती है, इस तरह से कमाई कर रही है। खासकर ऐसे समय में जब आप एक देश के रूप में अपने पौराणिक कथाओं के किरदार (देवी-देवताओं) की वैज्ञानिक प्रासंगिकता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। असल में यह फिल्म ऐसे समय में एकदम फिट बैठती है।’ बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा का जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कन्नड़ के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कंतारा अब हिंदी बेल्ट में भी बवाल मचा रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 29.10 करोड़ की कमाई कर ली है। हाल ही में खबर आई थी कि कंतारा को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। सामने आई खबर में बताया गया था कि फिल्म को 4 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 29.10 करोड़ की कमाई कर ली है। हाल ही में खबर आई थी कि कंतारा को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। सामने आई खबर में बताया गया था कि फिल्म को 4 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें