फोटो के कैप्शन में कनिका ने लिखा, बीते चार दिनों से मुझे फ्लू है। इसे देखते हुए मैंने कोरोना की जांच कराई। टेस्ट में covid-19 पॉजिटिव पाया गया। कोरोना वायरस होने से मुझे और मेरे परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टर की तरफ से मिलने वाली हर सलाह का हम पालन कर रहे हैं। साथ ही जिन-जिन लोगों से मैं अब तक मिली हूं। उनकी मैंपिक कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर उन्हें नॉर्मल प्रक्रिया के दौरान 10 दिन पहले स्कैन किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस 4 दिन पहले ही हुआ है । कनिका ने अपनी पोस्ट में कहा कि अगर आपको भी आपकी बॉडी में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं जो कोरोनावायरस के हैं। तो अकेले रहें और तुंरत जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस महामारी को सामान्य सी बीमारी समझ लिया था। लेकिन हमें समझदार नागरिक बनना है। डॉक्टर्स और सरकार द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करें। जय हिन्द! ख्याल रखें, के.के।
बता दें कि कनिका कपूर कुछ समय पहले लखनऊ में थी। वहां से लौटने के बाद कनिका कई पार्टियों में अपने दोस्तों के साथ गई थी। लेकिन जरूरी बात ये है कि विदेश से लौटने की बात कनिका ने अधिकारियों से छुपाई। जिसकी वजह से उनके साथ संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो रहा है।