क्रिश के निर्देशन में बनी ‘एनटीआर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी। अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर क्रिश पर हमला बोला है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने पढ़ा है कि ‘एनटीआर’ कमाई के मामले में जीरो है। ऐसा होना एक एक्टर के कॅरियर पर धब्बा है। मुझे तो बालाकृष्णा सर के लिए बहुत बुरा लग रहा है जिन्होंने कृष्णा पर भरोसा किया और इतना कुछ दांव पर लगा दिया। लेकिन मेरे लिए यह समय उन लोगों से सवाल करने का समय है जिन्होंने मुझ पर हमला किया और परेशान करने की पूरी कोशिश की। क्योंकि, मैंने गंभीर स्थिति में ‘मणिकर्णिका’ की पूरी कमान खुद संभाल ली थी आपका क्या।’
कंगना ने आगे कहा, ‘मणिकर्णिका बहुत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई। कितनी शर्मनाक बात है कि क्रिश और कुछ पेड मीडिया ने शहीदों की बायोपिक के खिलाफ अभियान चलाया। ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब पर शर्मिंदा हूं। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसे मूर्खों के लिए अपनी जान गंवा दी।’